खाद माफिया पर प्रशासन ने की करवाई, किराना दुकान से 40 बैग अवैध खाद जब्त

खाद माफिया पर प्रशासन ने की करवाई, किराना दुकान से 40 बैग अवैध खाद जब्त

प्रभारी बीडीओ, थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कृषि पदाधिकारी ने की छापेमारी

बलराम शर्मा

मेराल: जिले में खाद संकट के बीच डीसी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्रखंड के चामा गांव में बैगर अनुज्ञप्ति के किराना दुकान में खाद बेचने की सूचना पर प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक थाना प्रभारी विष्णु कांत के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी द्वारा छापेमारी की गई।

छापेमारी में 40 बैग अवैध खाद जप्त किया गया। इस संबंध में श्री चौधरी ने बताया बिना अनुज्ञप्ति के किराना दुकान में अवैध खाद रखकर ऊंचे दामों पर बेचने की सूचना मिली थी। जांच के दौरान यूरिया, डीएपी तथा पोटाश खाद 40 बैग जप्त किया गया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में चामा गांव निवासी हबीब अंसारी पिता नासिर अंसारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए लिखा गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्रभारी कृषि पदाधिकारी के लिखित आवेदन पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिक की दर्ज कर लिया गया है।