पिता की पुण्यतिथि पर पत्रकार ने किया चूड़ा, मुरही, तिलकुट डोनेट

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा के वरिष्ठ पत्रकार सह प्रोफेसर कमलेश सिन्हा ने रविवार को अपने पिता की नौवीं पुण्यतिथि पर शौकत खान द्वारा संचालित अनेक निःशुल्क बैंक को चूड़ा, मुरही, तिलकुट, गुड, बिस्कुट आदि डोनेट किया। उस मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि जरूरतमंदों, असहायों की सेवा ही सच्ची सेवा होती है। शौकत खान मानवता की सेवा का मिसाल बनकर लगातार इस दिशा में कार्य कर रहें हैं यह बड़ी बात है।
हमारे जैसे लोग तो साल में कभी कभार यहां आते हैं किंतु शौकत भाई ने इस कार्य को अपने जीवन शैली में शामिल करते हुये वर्ष भर नि:स्वार्थ भाव से इस कार्य को करते हैं। शौकत खान ने कहा कि हमारे स्व चाचा चंद्रशेखर प्रसाद उर्फ चांद बाबू स्वास्थ्य सेवा के कार्य में मानवता की मिशाल पेश की थी। उनके मधुर वाणी और कुशल व्यवहार से मरीजों को राहत मिल जाती थी। यही कारण है गढ़वा शहर में उनका जुड़ाव हर घर से था।
उनकी नौवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र गरीबों का अनेक नि:शुल्क बैंक पहुंचकर गरीबों के लिये इन सामग्रियों को गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी डोनेट किया। ताकि आने वाले मकर संक्रांति में गरीबों के घरों में भी मिठास पहुंचे। मौके पर उनके छोटे भाई बिमलेश सिन्हा, संचालक साजिद खान आदि उपस्थित थे।