डीसी, एसडीओ और बीडीओ से अरहर बीज गमन के आरोपीयों पर कार्रवाई करने की मांग

अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड के उप प्रमुख निजामुद्दीन खां और ओखरगाड़ा पश्चिमी की मुखिया मनरावती देवी ने ग्रामीणों के आवेदन के साथ बुधवार को गढ़वा डीसी दिनेश कुमार यादव एवं सदर एसडीओ संजय कुमार पांडेय से उनके कार्यालय में मिलकर अरहर बीज गमन करने वाले जनसेवक एवं पैक्स अध्यक्ष पर करवाई करने की मांग किया है।
इस संबंध में उप प्रमुख निजामुद्दीन खां ने कहा की आरोपियों पर कार्रवाई के लिए जिला अधिकारियों के साथ-साथ मेराल के प्रभारी बीडीओ सह सीओ यशवंत नायक एवं थाना प्रभारी से ग्रामीणों तथा विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन के साथ मिलकर पैक्स अध्यक्ष और जन सेवक द्वारा अरहर बीज गमन का लिखित आवेदन दिया।
बताया कि आरोपियों द्वारा उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला कहावत चरितार्थक करते हुए दोषियों द्वारा पकड़े जाने पर ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधि पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का केस कर जेल भेजने का धमकी दिया जा रहा है।
अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन
उप प्रमुख द्वारा बताया गया कि आवेदन के साथ अधिकारियों से मिलने पर अधिकारियों ने दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। दो बोडा अरहर बीज के साथ दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा था बता दें कि मंगलवार को जनसेवक कुणाल गौरव एवं पैक्स अध्यक्ष दिवाकर यादव को दो बोडा अरहर बीज के साथ ग्रामीणों ने पकड़ा था।
ग्रामीणों के हंगामा के बीच पहुंचे उप प्रमुख निजामुद्दीन खां के द्वारा पदाधिकारीयों को सूचित करते हुए अरहर बीज को जप्त किया गया था। अधिकारियों को दिए गए आवेदन पर बीडीसी खुर्शीद आलम, कंचन पाण्डेय, उदय कुमार चंद्रवंशी, भागीरथी चंद्रवंशी, खुर्शीद खां, शंकर प्रसाद चंद्रवंशी, सत्यप्रकाश, देवचरण राम, जोखू अंसारी, सोनू विश्वकर्मा, मुन्ना कुमार गुप्ता, सहित चार दर्जन लोगों का हस्ताक्षर शामिल था।