पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों को एमएसएमई योजना की दी गई जानकारी

पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों को एमएसएमई योजना की दी गई जानकारी

बंशीधर न्यूज

मेराल: प्रखंड के चामा पंचायत सचिवालय में एमएसएमई कार्यक्रम का आयोजन जेएसएलपीएस के अध्यक्ष सुनैना देवी की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम में अग्रगति संस्था के सीएफएल सेंटर कोऑर्डिनेटर गुरूदेव विश्वकर्मा के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन की जानकारी दिया गया।

मौके पर ग्रामीणों को आरबीआई एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ साथ नियमित बचत करने एवं सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, साईबर क्राइम, मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सावित्रीबाई फुले योजना, पर विस्तृत जानकारी देते हुए बैंक से लिए गए ऋण को ससमय वापस कर अपना क्रेडिट बनाए रखने की अपील की गई। कार्यक्रम में सुजीत कुमार, विशाल कुमार ठाकुर, किशुन विश्वकर्मा, सहिना खातून, सविता देवी, ललिता देवी, रशीद अंसारी आदि शामिल थे।