विशुनपुरा : पुलिस ने विवाहिता की हत्याकांड का किया खुलासा, पकड़ा गया हत्या का अभियुक्त सगा देवर निकला

विशुनपुरा : पुलिस ने विवाहिता की हत्याकांड का किया खुलासा, पकड़ा गया हत्या का अभियुक्त सगा देवर निकला

अवैध संबंध के शक में देवर ने की भाभी की हत्या : एसडीपीओ

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : विशुनपुरा थाने की पुलिस ने गत दिनों थाना क्षेत्र के सरांग गांव में हुई रेखा देवी हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतका के देवर विकेश चन्द्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी। वे शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि महिला की हत्या उसके देवर ने ही गांव के लोगों के साथ अवैध संबंध होने की शक पर की थी। एसडीपीओ ने बताया कि गत 24 जून को विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सरांग गांव निवासी राकेश चंद्रवंशी की पत्नी रेखा देवी का शव बरामद किया गया था। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। वह घर से 22 जून की रात 11 बजे घर से डोरी चुनने गई थी। वापस नहीं लौटने पर रेखा देवी के पति ने हत्या की आशंका जताते हुये विशुनपुरा थाना में मामला दर्ज कराया था।

अनुसंधान के दौरान पुलिस ने मृतका के देवर विकेश चन्द्रवंशी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान विकेश ने अपनी भाभी रेखा देवी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि भाभी का गांव के ही कुछ लोगों के साथ अवैध संबंध की शिकायत मिल रही थी। जिसे लेकर गांव के लोग हमलोगों पर ताना मारते थे।

भाभी को कई बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ। बदनामी का धब्बा बढ़ते जा रहा था। अंत में उसने डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। उन्होंने बताया कि शनिवार को विकेश चन्द्रवंशी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, पुअनि रंजीत कुमार, सअनि मुकेश कुमार भी मौजूद थे।