झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए श्री बंशीधर मंदिर में हुआ विशेष हवन पूजन

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : विधायक अनंत प्रताप देव के नेतृत्व में झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी के संस्थापक सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर श्री बंशीधर मंदिर में विशेष हवन पूजन हुआ। आचार्य श्रीकांत मिश्र एवं आचार्य सत्यनारायण मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत हवन पूजन कराया।
उस मौके पर विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि इन दिनों दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबियत ठीक नहीं है। उनका इलाज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में चल रहा है। उनकी तबीयत में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जिससे उनके चाहने वाले और समर्थकों में चिंता बनी हुई है।
गुरुजी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए हमलोग श्री बंशीधर मंदिर में विशेष पूजन अर्चन कर रहे हैं। भगवान बंशीधर जी उनको जल्द स्वस्थ करें। शिबू सोरेन ने झारखंड अलग राज्य की लंबी लड़ाई लड़ी और यहां के आदिवासियों के लिये 19 सूत्री कार्यक्रम चलाकर उनके उत्थान के लिये अनेकों प्रयास किए हैं। उनका जीवन आम जनता के लिये समर्पित रहा है।
हवन पूजन में श्री बंशीधर सूर्य मंदिर के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, वरिष्ठ झामुमो नेता मुक्तेश्वर पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, कामता प्रसाद, प्रदीप सिंह, कामेश्वर प्रसाद, किरण देवी, उषा देवी, कमलेश मेहता, निर्मल पासवान, मनोज पासवान, बसंत प्रसाद, श्यामसुंदर राम, गोपाल चंद्रवंशी, विमलेश पांडेय, संतोष पांडेय, अनिल कुमार गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।