पर्यावरणविद कौशल ने हटिया के विधायक की मां के श्राद्धकर्म में शामिल होकर पौधा किया दान

पर्यावरणविद कौशल ने हटिया के विधायक की मां के श्राद्धकर्म में शामिल होकर पौधा किया दान

श्राद्धकर्म में केवल सेजिया दान से नहीं, पर्यावरण धर्म के तहत पौधा दान करने से ही मिलेगी मृतक की आत्मा को शांति : कौशल

बंशीधर न्यूज

रांची : पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने रांची के कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में हटिया विधायक नवीन जायसवाल की दिवंगत मां शांति जायसवाल के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति व कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिये विधायक नवीन जायसवाल को घर का प्रदूषण मुक्त करने वाला सिंगापुर का पौधा फीडललीफ व थाईलैंड का बारहमासी आम का पौधा दान कर उसे बच्चों की भांति सुरक्षा देकर लगाने व बचाने की अपील की। श्री जायसवाल ने विधायक को पौधा समर्पित करते हुये कहा कि इससे न सिर्फ मृतक की आत्मा को शांति मिलेगी बल्कि उसकी छाया भी आपके जीवन में मां की आशीर्वाद की तरह अनवरत मिलता रहेगा, जिससे आप सदैव प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहेंगे।

उन्होंने उक्त श्राद्धकर्म में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से भी मुलाकात की। श्री मरांडी ने पर्यावरणविद से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण पर वृहद चर्चा करते हुये उसके निदान पर भी लंबी बातें की। उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में कौशल किशोर के उल्लेखनीय कार्य व योगदान की भी सराहना की। मौके पर दिवंगत शांति जायसवाल के पति शिव शंकर जायसवाल, पुत्र सह हटिया विधायक नवीन जायसवाल पुत्र निशित जायसवाल, गोपाल भगत, विनय जायसवाल, अविनाश जायसवाल, संजीव जायसवाल के अलावे नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद संजय सेठ, राज्य सभा सांसद आदित्य साहू, दीपक प्रकाश, पांकी विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता, डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया मौजूद थे।