अवैध बालू कारोबार पर एसडीओ ने की बड़ी स्ट्राईक, अवैध बालू लदे तीन टीपर को पकड़ा

अवैध बालू कारोबार पर एसडीओ ने की बड़ी स्ट्राईक, अवैध बालू लदे तीन टीपर को पकड़ा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने अवैध बालू कारोबार पर बहुत बड़ी स्ट्राईक की है। सोमवार की रात उन्होंने अवैध बालू लदे तीन टीपर को जब्त कर नगर ऊंटारी थाना को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक एसडीओ प्रभाकर मिर्धा को धुरकी के कनहर नदी से अवैध बालू का खनन एवं रात्रि में परिवहन जोरों से किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसडीओ ने सोमवार की रात शहर के मेन रोड में वाहन चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान बालू लदे तीन टीपर जिसमें यूपी 64 बीटी 4461, यूपी 64 बीटी 9351 एवं एक बिना नंबर के टीपर को पकड़ा। पकड़े गये वाहनों के चालकों से बालू से संबंधित कागजात की मांग की गई, लेकिन किसी ने कागजात नहीं दिखाया। अंत में एसडीओ ने तीनों टीपर को जब्त कर नगर ऊंटारी थाना को सौंप दिया। उधर पुलिस ने एसडीओ के निर्देश पर जब्त किये गये तीनों वाहनों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई के लिये डीएमओ को लिखा है। उधर एसडीओ की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।