डीसी ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : डीसी दिनेश कुमार यादव ने गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने का निर्देश दिया।
जानकारी के मुताबिक डीसी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल के जनरल वार्ड, ओपीडी कक्ष तथा प्रसव वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों से रोस्टर सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान ड्यूटी में तैनात डॉ निशा द्वारा संतोषजनक जानकारी न देने पर डीसी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने वहां उपस्थित सिविल सर्जन अशोक कुमार से डॉ निशा को तुरंत हां से हटाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद डीसी ने पत्रकारों को बताया कि वे जिले के सभी अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा ले रहे हैं, ताकि स्थानीय स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप-स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
उन्होंने बताया कि आज मेराल, रमना और श्री बंशीधर नगर के अस्पतालों का निरीक्षण किया गया है। मेराल अस्पताल में एक डॉक्टर अनुपस्थित पाये गये, जिन पर शो-कॉज नोटिस जारी किया जायेगा। सभी अस्पतालों में रोस्टर व्यवस्था में अनियमितता पाई गई, जिसे लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
डीसी ने सभी अस्पतालों में रोस्टर चार्ट ऐसी जगह पर लगाने का निर्देश दिया है जहां आम जनता यह जान सके कि किसकी ड्यूटी है। इसके अतिरिक्त एक शिकायत नंबर भी जारी किया जायेगा, जिसके माध्यम से लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। डीसी ने यह भी स्वीकार किया कि अस्पतालों में सुविधाओं और मैनपावर की कमी है, जिसे दूर करने के लिये प्रशासन कार्य कर रही है।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, डॉ निशा कुमारी, प्रधान सहायक राजेश कुमार, विपेश राज तमांग, रोहित सिंह, गरिमा तिर्की, अशफाक आलम, नियामत अंसारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।