एसपी ने नगर ऊंटारी थाना का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

श्री बंशीधर मंदिर में भी की पूजा अर्चना, सुरक्षा व्यवस्था का भी लिया जायजा
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : एसपी अमन कुमार ने गुरुवार को नगर ऊंटारी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान एसपी ने विभिन्न मामलों की जांच पड़ताल की तथा लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित गश्ती करने एवं अपराध कर्मियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
थाना के निरीक्षण के बाद एसपी ने श्री बंशीधर मंदिर में पूजा अर्चना कर जिले सुख शांति की कामना की। उन्होंने श्री बंशीधर मंदिर के बारे में मंदिर के पुजारी से विस्तृत जानकारी ली। उस दौरान श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, सुरेश विश्वकर्मा, अमर कुमार ने उन्हें श्री बंशीधर जी की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया।
पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये एसपी ने कहा कि नगर ऊंटारी थाना का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। ताकि लोगों को समय रहते न्याय मिल सके।
एसपी ने कहा कि थाने में कोई भी व्यक्ति किसी मामले को लेकर आये तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें। श्री बंशीधर नगर को अपराधमुक्त रखें। एसपी ने कहा कि गढ़वा जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद श्री बंशीधर जी का दर्शन नहीं कर पाये थे। संयोग से आज श्री बंशीधर जी का दर्शन पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने श्री बंशीधर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। उस मौके पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक समेत कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।