सम्मान समारोह के आयोजन से बच्चों का हौसला बढ़ता है : अलखनाथ

सम्मान समारोह के आयोजन से बच्चों का हौसला बढ़ता है : अलखनाथ

मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : आरके पब्लिक स्कूल अधौरा में बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह में मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उस मौके पर स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह के आयोजन से बच्चों का हौसला बढ़ता है और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों की शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के लिये हर संभव कार्य कर रहा है। प्राचार्य एलके ओझा ने भी बच्चों को भविष्य में और अच्छा करने के लिये प्रेरित किया।

इन बच्चों को किया गया सम्मानित

सम्मानित होने वालों में शालिनी श्रीवास्तव, अंशिका जायसवाल, पवन प्रभात, आदित्य गुप्ता, जिज्ञासु शुक्ला, शौम्या शुक्ला, सब्बू रानी, शमीम रजा, आकृति तिवारी एवं तान्या सिंह के नाम शामिल हैं।

मौके पर प्राचार्य एलके ओझा, अभिभावक ब्रजकिशोर चौबे, शिक्षक अमर कुमार, राहुल सोनी, रविकांत चौबे, अखिलेश पांडेय, प्रशांत चौबे समेत कई अभिभावक मौजूद थे।