शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने का निर्णय

बंशीधर न्यूज
विश्रामपुर : रेहला थाने में मंगलवार को हुई शांति समिति की बैठक में जुटे दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने आपसी सहयोग से पहले की तरह बकरीद का त्योहार मनाने का निर्णय लिया।
उस मौके पर उपस्थित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की और कहा कि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर उसे अविलंब थाने को देने का अनुरोध किया, जिससे समय रहते उस पर समुचित कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके।
अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों पर और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पैनी नजर रखने संकल्प व्यक्त किया। पहले की तरह ही आपसी प्रेम व सौहार्द से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की।
बैठक में शामिल लोगों ने क्षेत्र की हालातों पर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसका सकारात्मक हल निकालने का भी अनुरोध किया। ताकि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।
बैठक में शामिल पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने रेहला में नवपदस्थापित थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ का स्वागत गुलदस्ता प्रदान कर किया।
बैठक में बीडीओ राजीव कुमार सिंह, सीओ राकेश तिवारी, नपं के प्रशासक सोमा खंडेत, इंस्पेक्टर रामाशीष पासवान पूर्व 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, पूर्व जिपस फिरोज खान, मुखिया राधाकृष्ण साव, श्रीरामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार शुक्ला, तोलरा मुखिया रोहित तिवारी, वकील सुधीर कुमार चौबे, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद नजमुद्दीन नूरी, एनामुल हक, भरदुल चौधरी, रौशन खान, उदय दूबे, राजकुमार चौधरी, शमशेर अंसारी सहित थाने के सभी पुलिस अधिकारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने की जबकि संचालन नंदलाल शुक्ल ने किया।