बेलचंपा में अवैध बालू उठाव को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने किया मामला शांत

बेलचंपा में अवैध बालू उठाव को लेकर दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने किया मामला शांत

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : बेलचंपा में दानरो (डांड़ू) और कोयल नदी से अवैध बालू खनन और उठाव को लेकर शनिवार की देर रात दो गुटों के बीच जमकर मारपीट की खबर है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते सप्ताह से उक्त क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध कारोबार पुनः शुरू हो गया है। रात भर बालू लदे वाहन गांव की सड़कों पर दौड़ते देखे जा रहे हैं। जिससे लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार विवादित स्थल बेलचंपा के डांड़ू नदी किनारे स्थित वह घाट है, जहां प्रशासन ने तीन-चार साल पहले अवैध रूप से भंडारित बालू को सीज किया था। शनिवार को एक पक्ष द्वारा कोयल नदी से बालू खनन और उठाव के साथ साथ डांड़ू नदी किनारे उसी सीज बालू को उठाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसका दूसरा पक्ष विरोध कर रहा था। इसी को लेकर दोनों गुटों में टकराव हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बालू उठाव बंद था, तब तक गांव में शांति थी। लेकिन अब फिर से एक बार माफिया सक्रिय हो गए हैं। जिससे कभी भी किसी समय अप्रिय घटना घटने का अंदेशा है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस पर समय रहते संज्ञान नहीं लिया गया तो अवैध कारोबारियों का मनोबल और बढ़ेगा। जो क्षेत्र में अराजकता फैला सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि इस समय एनजीटी के आदेश के आलोक में जलाशयों से बालू का खनन और उठाव पर पूर्णतः रोक है। अब सवाल उठता है कि इसके बावजूद नदी से बालू के खनन और उठाव कैसे हो रहा है। बेलचंपा में नदी से बालू के अवैध उठाव के दौरान दो गुटों के बीच टकराव कई गंभीर किस्म के सवालों को जन्म दे रहा है। सवाल यह भी है कि इसे रोकने के लिए गठित टास्क फोर्स क्या कर रही है।

इस विषय में खनन विभाग का पक्ष जानने के लिए जिले के डीएमओ से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किये जाने के कारण खनन विभाग का पक्ष नहीं मिल सका।