मेराल में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

आम और खास सभी ने एक साथ किया योग; प्रमुख, बीडीओ, थाना प्रभारी ने किए कठिन आसन
बलराम शर्मा
मेराल: 11 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रभारी बीडीओ सतीश भगत, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, थाना प्रभारी विष्णुकांत, मुखिया रामसागर महतो, प्रभारी बीएओ रामनाथ चौधरी, पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास के प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा, रूपु महतो आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिसमें अधिकारी, कर्मचारी के साथ कई गणमान्य और आमजनों को बलराम शर्मा द्वारा एक साथ योग, प्राणायाम कराते हुए उससे होने वाले फायदे बताए। अपने उद्बोधन में प्रखंड प्रमुख दीप माला कुमारी ने कहा कि हम सभी का लाइफस्टाइल काफी बदल गया है, जिससे हम आगे नहीं बल्कि मौत के करीब पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।
बीडीओ सतीश भगत ने लोगों को अपने व्यस्ततम समय में से अपने स्वास्थ्य के लिए थोड़ा समय निकालकर प्रतिदिन योग अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। कहा की भारत के इस प्राचीन विद्या को विदेशों में अपनाया जा रहा है, पर अपने ही देश के लोग इसे भूलते जा रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन ने अष्टांग योग - यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि पर चर्चा करते हुए लोगों को प्रतिदिन योग प्राणायाम करने की सलाह दी।
एसडी मेमोरियल के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने कहा की योग प्राचीन विद्या है। इसके अलावा योग दिवस के अवसर पर सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेज तथा सरकारी दफ्तरों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामूहिक योग कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे प्रखंड नाजिर सुनील कुमार, प्रसिद्ध व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद, विनेश कुमार मेहता, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।