खलिहान में लगी आग, 800 बोझा गेहूं खाक

बंशीधर न्यूज
सगमा : धुरकी थाना अंतर्गत बीरबल गांव में खलिहान में आग लग जाने से खलिहान में रखे गेहूं का बोझा व खेत में लगे फ़सल लगभग 800 बोझा सहित एक मकान वह तेल मिल जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को किसान शिवकुमार गुप्ता, गोविंद साह, शीतल साह, वह बेचू साह के गेहूं का बोझा खलीहान में रखा हुआ था। खलिहान में अचानक आग लग गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि आग को काबू करना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से डीजल पंप, मोटर चला कर आग पर काबू पाया जा रहा था।
वही प्रखंड प्रमुख अजय शाह ने बताया कि मैं अपना निजी जनरेटर चलाकर समरसेबल को चालू किया और तुरंत धुरकी थाना को सूचित करते हुए दमकल सेवा को मंगवा कर आग को काबू पाया गया तब तक किसानों का गेहूं का बोझा, घर तथा तेल मिल जर कर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि अगलगी की घटना में लगभग 5 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से मुआजवा की मांग किया है।