गढ़वा में पूरे धूमधाम से मनेगा रामनवमी, नहीं होगी कोई बाधा : मिथिलेश ठाकुर

पूर्व मंत्री ने दी रामनवमी की बधाई
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा सहित पूरे झारखंड वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यमों से डीजे बजाने को लेकर बहुत सारी बातें सुनने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि रामनवमी हमारी आस्था, संस्कृति एवं परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। हम सभी को मिलकर इसे बेहतर ढंग से मनाना है।
उन्होंने कहा कि मैं सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि गढ़वा में रामनवमी पूरी भक्ति, आस्था एवं हर्षांल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। इसमें कही से भी कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। हम सभी देश के जिम्मेदार नागरिक हैं। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करना एवं जिला प्रशासन का सहयोग करना हमारा कर्तव्य है।
सभी अखाड़ा के लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जुलूस निकालें। मैं 24 घंटे सभी के साथ हूं। सभी लोग अनुशासन में रहकर सभी समुचित साधनों का उपयोग करते हुये रामनवमी मनाएं। कहीं से कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी।