मंत्री के इशारे पर लोगों को दिग्भ्रमित करते घूम रहे हैं गिरिनाथ, जनभावना से खिलवाड़ करना बंद करें मंत्री : सत्येंद्रनाथ

मंत्री के इशारे पर लोगों को दिग्भ्रमित करते घूम रहे हैं गिरिनाथ, जनभावना से खिलवाड़ करना बंद करें मंत्री : सत्येंद्रनाथ

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा है कि गढ़देवी मंदिर जो झारखंड ही नहीं अन्य राज्यों में भी विख्यात और प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर हिंदू भावनाओं से जुड़ा हुआ है तथा गढ़वावासियों के आस्था का प्रमुख केंद्र है। लेकिन मंत्री मिथिलेश ठाकुर गढ़देवी मंदिर के तोरण द्वार पर अपने माता-पिता का नाम इस तरह से लिखे हैं जैसे उनके माता-पिता ही गढ़देवी मंदिर की स्थापना किये हैं।

मंत्री जी ने उस गेट पर (तोरण द्वार) शब्द लिखना भी मुनासिब नहीं समझा। पूर्व विधायक ने कहा कि ये पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह के सहयोग से जमीन माफियागिरी करने के साथ-साथ अब यहां के देवी-देवताओं को भी हड़पने का असफल प्रयास कर रहे हैं। जिसे कभी भी किसी भी कीमत पर गढ़वावासी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

श्री तिवारी ने कहा कि राज्य से बाहर होने की स्थिति में मैं समस्त गढ़वा वासियों से विनम्र आग्रह करता हूं कि इस तरीके के जनप्रतिनिधि जो यहां की संप्रभुता पर आक्रमण करे, उसके विरुद्ध बड़ी लड़ाई लड़ने की भी आवश्यकता पड़े तो हमें लड़कर अपने मान सम्मान की रक्षा करनी चाहिये। सभी गढ़वावासी के सहयोग से मंत्री जी के इस कुकृत्य को मैं सफल नहीं होने दूंगा।

उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी मंत्री जी ने मुझे मानहानि सहित तीन मुकदमा में गलत तरीका से फंसा कर मेरी आवाज को दबाने का नाकामयाब प्रयास किया है। पर मैं जब तक जिंदा रहूंगा, गढ़वा के मान सम्मान की रक्षा के लिये अपनी जान देने से भी पीछे नहीं हटूंगा।

मैं जैसे ही गढ़वा वापस आऊंगा, आप सभी गढ़वावासी से मोरल सपोर्ट की आवश्यकता है। बाकी जरूरत पड़ी, तो मंत्री के घर पर भी हमला करके गढ़वा के अस्मत की रक्षा करने का काम करूंगा। इसके लिये अगर कोई सबसे ज्यादा जिम्मेवार है तो गिरिनाथ सिंह है।