24 घंटे के अंदर लूट की घटना का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर लूट की घटना का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

बंशीधर न्यूज

भवनाथपुर : भवनाथपुर थाने की पुलिस ने गत रविवार को एक युवती से कड़िया धाम के पास हुई लूट की घटना के 24 घंटे के भीतर उदभेदन कर लूट में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ सत्येन्द्र नारायण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बीते रविवार को श्री बंशीधर नगर से आकाश कुमार मौर्य पिता संतोष मेहता अपने पड़ोसी टाउनशिप निवासी एक युवती को अपने स्कूटी से छोड़ने आ रहा था।

इसी बीच कड़िया धाम के पास लाठी और पत्थर का भय दिखाकर दो लोग स्कूटी लूटने का प्रयास किया। लेकिन वे असफल रहे। हालांकि इस बीच युवती के पर्स से पन्द्रह सौ रूपये नगद और एक ओप्पो का मोबाईल लूट लिया। घटना के बाद युवती के द्वारा भवनाथपुर थाना में इसकी अज्ञात के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार के निर्देशन में टीम गठित कर जांच पड़ताल की गई।

 जिसमे जांच के दौरान दिलीप चंद्रवंशी पिता संजय चंद्रवंशी और नवीन कुमार सिंह पिता वीरेंद्र सिंह दोनों मकरी कड़िया निवासी को चिन्हित किया गया। उक्त दोनों की गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया की पैसा के लालच में हम दोनों ने घटना को अंजाम दिया था। लूटे गये पैसा में खर्च के बाद 720 रु बचे थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

एसडीपीओ ने बताया की बीते एक वर्ष पूर्व भी दिलीप चंद्रवंशी लूट पाट के केस में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि उद्भेदन टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। गठित पुलिस टीम में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, एसआई प्रदीप उरांव, नारायण प्रसाद, एएसआई संतोष सिंह शामिल थे।