मंत्री ने विभिन्न गांवों में जनता संवाद आयोजित कर सुनी जनसमस्या

झारखंड के विकास एवं गरीबों की आवाज को दबाना चाहती है केंद्र सरकार : मंत्री मिथिलेश
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को मेराल प्रखंड के विकताम, अरंगी एवं ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गावों में जनता संवाद आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू होते हुये कई समस्या का ऑन द स्पॉट निदान किया।
साथ ही शेष समस्या का निदान यथाशीघ्र करने की बात कही। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने विकताम में शिव मंदिर के समीप, ग्राम बसरिया में स्कूल के समीप ग्राम बौराहा में टुनटुन साव के भंडार के समीप, ग्राम कमरमा एवं सिकनी के ग्रामीणों के साथ असरेश सिंह के घर व सिकनी मदरसा के समीप, ओखरगाड़ा में शिव स्थान के समीप, ग्राम सिहो में आशीष अग्रवाल के घर के समीप, ग्राम टिकुलडीहा में स्कूल के समीप तथा ग्राम दलेली में बंशीधर यादव, फागु महतो के घर के समीप जनता संवाद का आयोजन किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री का माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर काफी गर्मजोशी से स्वागत किया। मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड के विकास एवं झारखंडियों की आवाज को दबाना चाहती है। आज झारखंड में हेमंत सरकार अपने बल बूते पर पूरे देश में बेहतर कार्य कर रही है। गरीबों, मजदूरों, किसानों, माताओं, बहनों सभी को उनका पूरा हक एवं अधिकार मिल रहा है। यह बात केंद्र सरकार को हजम नहीं हो रही है। यही कारण है कि झारखंड सरकार को तबाह करने के लिए केंद्र हर गलत हथकंडा अपना रही है।
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है। न्यायालय में किसी के साथ अन्याय नहीं होता है। मंत्री ने कहा कि आज तक राज्य में जितनी भी सरकारें बनी किसी ने बेटी, बहनों की जरूरत एवं उनके मान, सम्मान को नहीं समझा। परंतु हेमंत सरकार राज्य की 21 से 49 वर्ष तक की सभी बेटी, बहनों की मान सम्मान एवं उनकी जरूरतों को समझते हुये साल में 12000 रूपये अर्थात प्रति माह एक हजार रूपये दे रही है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिये किसी को भी कोई समस्या न हो इसके लिये हर प्रयास किया जा रहा है। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दीपमाला, सूडो, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, मुन्ना सिंह, शरीफ अंसारी, नीलू खां, आशीष अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।