कुआं में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच

कुआं में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस कर रही जांच

घर में मचा कोहराम, दो नामजद और एक अज्ञात पर केस दर्ज

बलराम शर्मा

मेराल: थाना क्षेत्र के लखेया गांव में एक युवक का शव कुआं में मिलने से जहां पर घर में कोहराम मच गया वहीं गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लखेया गांव निवासी राजेश्वर पासवान के 21 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार पासवान के रूप में हुई है। थाना पुलिस हत्या है या आत्महत्या दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है।

मामले में मृतक के पिता राजेश्वर पासवान ने दो नामजद और एक अज्ञात पर साजिश के तहत अपने पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे गांव के ही देवमुनि बैठा के पुत्र सुनील बैठा और रामेश्वर बैठा के पुत्र अजित बैठा बुलेट मोटरसाइकिल से घर आए और चंदन को अपने साथ ले गए शाम 7 बजे दोनों युवक एक अज्ञात व्यक्ति के साथ वापस घर आए और बोले कि चंदन हम लोगों के साथ में ही शराब पिया है उसे कुछ मत बोलिएगा।

इसके बाद तीनों युवक विश्वनाथ ठाकुर के कुआं के पास जाने लगे, जब उनके पीछे घर के सदस्य जाने लगे तो वे तीनों घूम गए। घर के लोग जब कुआं के पास पहुंचे तो देखा कि चंदन का एक चप्पल कुआं के पास है और दूसरा कुआं में तैर रहा है। जिसे देख तुरंत कुआं में खोजबीन करने पर चंदन का शव बाहर आ गया। उसके पैकेट में मोबाइल का टॉर्च जल रहा था, देखने से पता चला कि उसका गला दबाया हुआ है उसके नाक एवं हाथ में चोट का निशान है।

उन्होंने संदेह व्यक्त किया है कि उन्हीं लड़कों ने चंदन को मार कर कुआं में फेंक दिया है। राजेश्वर ने थाना प्रभारी से तीनों को गिरफ्तार कर कानूनी करवाई करने एवं न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विष्णु कांत ने कहा कि शव का अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

गढ़वा सिविल सर्जन महोदय से बात किया हूं स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आने पर मेडिकल बोर्ड का गठन करा कर निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया हूं। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना का जल्द उद्भेदन करने की मांग की। मौके पर प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी, मुखिया वीरेंद्र नाथ तिवारी, समाजसेवी शिवकुमार चौधरी, वीरेंद्र ठाकुर, विनोद पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे।