डंडई में मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला, मचा कोहराम

डंडई में मजदूर का शव पेड़ से लटका मिला, मचा कोहराम

मजदूरी के लिए घर से निकला था ननकेश्वर, तीन घंटे बाद पेड़ पर झूलता मिला शव

एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

जितेंद्र यादव

डंडई: थाना क्षेत्र अंतर्गत करके गांव के दामार टोला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक पलाश के पेड़ पर एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान रामजी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र ननकेश्वर सिंह के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ननकेश्वर सिंह शुक्रवार की शाम अपना झोला लेकर बाहर के राज्य में मजदूरी करने के लिए निकला था। घर से निकलने के लगभग तीन घंटे बाद ग्रामीणों ने उसी टोला के पलाश पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ देखा।

 जब पास जाकर देखा गया तो वह ननकेश्वर ही था। यह देख ग्रामीण सन्न रह गए और घटना की सूचना तुरंत परिजनों ने पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। ननकेश्वर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि मृतक की शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी और वह बाहर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। कुछ महीनों से वह घर पर ही था और शुक्रवार को पुनः कमाने जाने के लिए निकला था, लेकिन उसकी जीवनयात्रा पलाश पेड़ के नीचे समाप्त हो गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कारण है ।