पंसस की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यों की हुई समीक्षा

पंसस की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यों की हुई समीक्षा

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रमुख उर्मिला देवी ने विभिन्न विकास योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा नव प्राथमिक विद्यालय टिकुलडीहा में शौचालय निर्माण एवं नव प्राथमिक विद्यालय साहू टोला कोलझिकी में विद्युत कनेक्शन नहीं होने की जानकारी दी गई।

जिसपर प्रमुख ने शीघ्र बिजली कनेक्शन कराने एवं टिकुलडीहा विद्यालय में 15 वें वित्त से शौचालय योजना लिये जाने का निर्देश दिया। प्रमुख उर्मिला देवी ने स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र डीडीटी का छिड़काव कराने के साथ ही कोलझिकी उपस्वास्थ्य केंद्र की एएनएम द्वारा केंद्र नहीं खोले जाने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।बैठक में सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने कहा कि अनाधिकृत रूप से संचालित अस्पतालों पर शीघ्र कार्रवाई किये जाने की मांग की।

पंचायत समिति सदस्य कधवन के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खोले जाने तथा पर्यवेक्षिका द्वारा नियमित रूप से जांच नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया गया। प्रमुख ने पर्यवेक्षिका को नियमित रूप से केंद्र जांच करने का निर्देश दिया। हर घर जलनल योजना में विलम्ब से कार्य प्रारभ करने को लेकर पीएचईडी विभाग के कर्मी को फटकार लगाते हुये ससमय कार्य नहीं करने वाले संवेदक की सूची लिखित रूप में प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

साथ ही संबंधित संवेदक को काली सूची में डालने का निर्देश दिया गया। मनरेगा में वेंडर द्वारा लाभुक को सामग्री नहीं दिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव ने कहा की संबंधित लाभुकों को शीघ्र योजना में मैटेरियल उपलब्ध कराने की मांग की। जेएसएलपीएस द्वारा महिला उद्यमियों को ऋण प्रदान करने की योजना की विस्तार से जानकारी दी गई।

बैठक में बीडीओ अदिती गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार चौबे, विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव, उपप्रमुख गणेश प्रताप देव, पंसस कृष्णा राम, रवींद्र राम, मृदुला द्विवेदी, राधा देवी, पुष्पा देवी, फते मोहम्मद अंसारी, सैयद अंसारी, लालो खातून, चिंतामणि देवी, प्रधान सहायक अनिल कुमार सिंह, बीपीओ राजदीप कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सत्यप्रिय तिवारी, प्रखंड समन्वयक कौशल कुमार, पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, अमन केशरी, सीमा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।