सेंट्रल बैंक में चोरी का प्रयास

बंशीधर न्यूज
सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के सगमा में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सगमा में सोमवार को मध्य रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा बैंक के दिवाल में लगे रौशन दान को तोड़ कर अन्दर घुस चोरी का प्रयास किया। बैंक में घुसने से पहले चोरों द्वारा बैंक के बाहर लगे ठेले को रौशन दानी के पास लगाकर ठेले के सहारे रौशन दानी व सीसीटीवी कैमरे की तार को काट कर अन्दर घुस गए।
लेकिन बैंक के अन्दर लगे दरवाजे को तोड़ने में चोर असफल रहा। हालांकि बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक दुबला पतला युवक चोरी की घटना को अंज़ाम देते कैमरे में क़ैद है। जिसके आधार पर धुरकी पुलिस छानबीन कर रही है।
सूचना मिलने के बाद गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडे, गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, श्री वंशीधर नगर एसडीपीओ सत्यनारायण सिंह ने बैंक में पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं बैंक के बगल में स्थित पान गुमटी का ताला तोड कर एक हजार रुपए नगद सहित सामान की चोरी हुई है।