श्री बंशीधर नगर : प्रशासक ने पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

शहर के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने में करें सहयोग : प्रशासक
बंशीधर न्यूज
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत के प्रशासक राजकमल ने शुक्रवार को कार्यालय के सभागार में नपं के सभी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक का उद्देश्य 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत क्लीन ग्रीन महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देना था। बैठक में प्रशासक राजकमल ने कहा कि इस बार पूजा पंडालों में प्रकृति संरक्षण की झलक अवश्य दिखनी चाहिये।
उन्होंने समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रसाद, पानी या शरबत के वितरण में कागज या पत्तल का प्रयोग किया जाय, ताकि प्लास्टिक प्रदूषण पर रोक लग सके। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पंडालों में महिला और पुरुषों के लिये अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाये जायें जिससे सुव्यवस्था बनी रहे। प्रशासक ने कहा कि पूजा समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य आईडी कार्ड का प्रयोग करेंगे।
साथ ही पंडाल परिसर और उसके आसपास की स्वच्छता बनाये को बनाये रखना उनकी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। उन्होंने पंडाल समितियों से अपील की कि वे आसपास के दुकानदारों को भी इस अभियान से जोड़ें और शहर के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने में सहयोग करें। प्रशासक ने निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में नशा मुक्ति और प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने से संबंधित पट्टिका अनिवार्य रूप से लगाई जाय।
उन्होंने समिति के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत इस अभियान की सफलता के लिये पूरी तरह से सहयोग करेगा और स्वयं भी विभिन्न पंडालों में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लेगा। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि विभाग द्वारा अभियान के दौरान शहर के सार्वजनिक स्थल, धार्मिक स्थल और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
प्रशासक ने सभी समितियों से अपील की कि वे इस कार्य को सिर्फ एक औपचारिकता न मानें, बल्कि समाज को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प के साथ जुड़ें। बैठक में नपं के नगर प्रबंधक प्रणय मंडिलवार, रवि कुमार, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, नवयुवक क्लब के संरक्षक अजय प्रसाद मुखिया जी, अध्यक्ष कमलेश मेहता, जय भामा शाह क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर, सचिव ऋतुराज जायसवाल, फ्रेंड्स रॉक ग्रुप के विकास कुमार बबलू, श्री बंशीधर सेवा संस्थान पाल्हे कला से शुभम कुमार चौबे, पीयूष चौबे, सर्वेश चौबे, आशीष चौबे, युवक संघ जतपुरा के राज शुक्ला, नवनीत शुक्ला, नव जीवन क्लब से अंकित कमलापुरी, जय भारत क्लब से हीरा प्रसाद, बजरंग सेवा समिति से विजय कुमार सहित नगर पंचायत के कर्मी उपस्थित थे।