जनता दरबार में उमड़ी भीड़, डीसी ने सुनीं समस्याएं और दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश

जनता दरबार में उमड़ी भीड़, डीसी ने सुनीं समस्याएं और दिया त्वरित कार्रवाई का निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया, जहां उन्होंने बारी-बारी से लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिया। जनता दरबार में ग्रामीण मुख्य रूप से राशन, पेंशन, भूमि विवाद, अवैध कब्जा, आवास, मुआवजा और रोजगार जैसी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।

डीसी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुये उनके त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया। जनता दरबार में डंडई प्रखंड के अलीमुद्दीन अंसारी ने अपनी समस्या बताई कि उन्होंने तीन-चार साल पहले इस्माइल अंसारी से 2.20 लाख रुपये में दो कट्ठा जमीन खरीदी थी। हालांकि विक्रेता ने अभी तक उन्हें जमीन पर कब्जा नहीं दिया है और जबरन उसी भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा है। न तो उन्हें जमीन मिल रही है और न ही उनका पैसा वापस किया जा रहा है। उन्होंने डीसी से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।

इसी तरह केतार प्रखंड के दीपक कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाली सहायता राशि के संबंध में एक आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी दिव्या रानी की सोन नदी में डूबने से मौत हो गई थी और मुआवजे के लिये सभी कागजी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं, लेकिन भुगतान अभी भी लंबित है। भंडरिया प्रखंड के नौका-मरदा गांव के ग्रामीणों ने भी राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि गुलाब महिला समूह नामक जन वितरण प्रणाली की दुकान द्वारा अनियमितता बरती जा रही है, जहां कई बार अंगूठा लगवाने के बाद भी सैकड़ों लोगों को राशन नहीं मिलता। ग्रामीणों ने जांच और बकाया राशन के वितरण की मांग की। रमना प्रखंड के नन्हकू प्रजापति ने सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहित अपनी चार डिसमिल जमीन के लंबित मुआवजे का भुगतान करने का अनुरोध किया। डीसी ने सभी शिकायतों को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने यह भी बताया कि आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये जिला और सभी प्रखंडों में मंगलवार और शुक्रवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, ताकि लोग सीधे अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रख सकें।