मनरेगा लोकपाल ने किया विभिन्न योजनाओं का समीक्षा

मनरेगा लोकपाल ने किया विभिन्न योजनाओं का समीक्षा

बंशीधर न्यूज

कांडी: प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को मनरेगा लोकपाल सुशील तिवारी के द्वारा प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना का समीक्षा किया गया।समीक्षा के दौरान कूप निर्माण के जिस योजना का भुगतान शून्य है उसको प्राथमिकता के साथ पूरा करने,सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों का निष्पादन करते हुए ससमय एमआई करने का निर्देश दिए।

पोटो हो खेल मैदान निर्माण में शिथिलता बरतने वाले रोजगार सेवकों को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिए।इससे पूर्व मनरेगा लोकपाल व बीपीओ ने हरिहरपुर पंचायत में संचालित आम बागवानी योजना का स्थल निरीक्षण किए।उन्होंने कहा कि एक एकड़ से ऊपर की योजना में जलकुंड व सीपीटी का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया।दो दिनों के अंतराल पर पौधों में पानी डलवाने।

साथ ही योजना का जो बोर्ड लगा हुआ है उसमें संबंधित योजना का नाम,लोकपाल का नाम और लोकपाल का फोन नम्बर अंकित करने का निर्देश दिए गए।लोकपाल ने जेई को निर्देश दिए कि योजना का काम देखकर हीं एमबी बुक करें। बैठक में बीपीओ सोनू कुमार,रोजगार सेवक मनोज कुमार,अनुज कुमार रवि,छोटन बैठा,सतेंद्र कुमार पासवान,रविन्द्र राम,मानस कुमार,असलम अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे।