मुर्गी फार्म में लगी आग

मुर्गी फार्म में लगी आग

बंशीधर न्यूज

रमना : थाना क्षेत्र के मडवनिया गांव निवासी मुकेश मेहता के मुर्गी फार्म में अचानक आग लग जाने से लगभग साढ़े पांच लाख रुपए की संपति जलकर खाक हो गई है। घटना सोमवार की दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मुकेश मेहता मुर्गियों को दाना दे रहे थे।उसी वक्त हुए शॉट सर्किट के कारण एलटी तार टूटकर मुर्गी फार्म पर जा गिरा।

जब तक बिजली काटी जाती तब तक मुर्गी फार्म और उसमे मौजूद तेरह सौ मुर्गी का चुजा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। वही इस दौरान मुर्गी फार्म में मौजूद मुकेश मेहता अपनी पत्नी चंदा देवी और दुधमुहा बच्चा युवान के साथ जन बचाकर भागने में सफल रहे।

आगलगी की इस घटना में मुर्गी फार्म और उसमे मौजूद तेरह सौ चुजा के अलावे,मुर्गी का दाना ,समरसेबल,सोलर प्लेट, बैट्री सहित अन्य रोजमर्रा की चीजे जलकर खाक हो गई है।पीड़ित मुर्गी पालक के अनुसार इस घटना में उन्हें पांच लाख रूप ए का आर्थिक नुकसान हुआ है।