मकर संक्रांति के अवसर पर सतबहिनी झरना तीर्थ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

मकर संक्रांति के अवसर पर सतबहिनी झरना तीर्थ में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

बंशीधर न्यूज

कांडी: मकर संक्रांति के अवसर पर सतबहिनी झरना तीर्थ में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी।विश्रामपुर विधानसभा के विधायक सह मां सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, सचिव मुरलीधर मिश्र, संयोजक प्रिय रंजन सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारी किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो यह सुनिश्चित करते दिखे।

सुबह में घना कोहरा छाया रहने के बावजूद सुबह से ही झरना घाटी में श्रद्धालु भक्तों का स्नान करने व सतबहिनी माता सहित अन्य मंदिरों में पूजा पाठ करने के लिए तांता लग गया था, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। वहीं मेला क्षेत्र में विभिन्न सामग्रियों का क्रय करने व खाने पीने के स्टॉल पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ती देखी गई।सतबहिनी झरना तीर्थ आने वाले दोनों तरफ के रास्तों पर गाड़ियां घंटों जाम में फंस रही थी, जिसके चलते सुरक्षा बलों व स्वयं सेवकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।

सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए थाना प्रभारी अविनाश राज के नेतृत्व में पुलिस की टीम तैनात थी। वहीं मेला क्षेत्र का निरिक्षण पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने भी किया।मौके पर कमीटी के सुदर्शन तिवारी, गोरखनाथ सिंह, वैद्यनाथ पाण्डेय, दिलीप कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।