पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये पात्र छात्रों की सूची जारी, समयबद्ध भुगतान के निर्देश

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये पात्र छात्रों की सूची जारी, समयबद्ध भुगतान के निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिये कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति भुगतान सुनिश्चित करने के लिये जिला दण्डाधिकारी सह डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बताया कि वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 13,167 छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिनमें से 11, 370 आवेदनों की जांच पूरी हो चुकी है। जांच के बाद 60 संस्थानों में राज्य के अंदर पढ़ने वाले 11,054 छात्रों को योग्य और 229 को अयोग्य पाया गया। वहीं, राज्य से बाहर पढ़ने वाले 80 छात्रों को योग्य और 7 को अयोग्य पाया गया। कुल 236 को अयोग्य और 11,134 छात्रों को छात्रवृत्ति के लिये योग्य मानते हुये सहमति दी गई।

साथ ही वर्ष 2023-24 के बचे हुये 752 आवेदनों की जांच में राज्य के अंदर पढ़ने वाले 745 और राज्य के बाहर पढ़ने वाले 7 छात्रों को योग्य पाया गया। सभी योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति के लिये सहमति प्रदान की गई है। बैठक में डीसी श्री यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और सभी योग्य छात्रों को पारदर्शी व समयबद्ध छात्रवृत्ति भुगतान के निर्देश दिये।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी योग्य छात्र को छात्रवृत्ति से वंचित न रखा जाय। बैठक में कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी चंद्रशेखर पटेल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।