शादी की तैयारियों में 'भाई' बना समाजसेवी, दिव्यांग बहन की आंखें हुईं नम

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : कहते हैं बेटियां अनमोल होती हैं और जब कोई उनके सपनों को पूरा करने में कदम बढ़ाये तो वह मिसाल बन जाती है। ऐसा ही एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला जब गढ़वा शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर एक दिव्यांग बहन अपनी शादी के लिये मदद की आस लेकर समाजसेवी शौकत खान के पास पहुंची। उन्होंने न सिर्फ इस बहन की बात ध्यान से सुनी, बल्कि उसकी शादी की तैयारियों में एक सगे भाई की तरह मदद भी की।
दिव्यांग युवती की बहन ने जब शौकत खान से अपनी 11 मई को होने वाली शादी में सहयोग की बात कही, तो उन्होंने तुरंत आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की। साड़ी सेट, डिनर सेट, मिक्सर, आयरन, जूसर मशीन, टी-शर्ट, वॉल सेट सहित ढेर सारे बर्तन और जरूरत का सामान उपहार स्वरूप दिया गया। इस मदद को पाकर दिव्यांग बहन और उनके परिजन भावुक हो उठे और आंसुओं के साथ ढेरों दुआएं दीं। उन्होंने शौकत खान से आग्रह किया कि वह उनकी शादी में शामिल होकर आशीर्वाद जरूर दें।
शौकत खान ने वादा किया कि वे एक भाई की तरह उनकी शादी में शामिल होंगे और जीवनभर हर जरूरत में उनके साथ खड़े रहेंगे। गौरतलब है कि समाजसेवी शौकत खान अब तक सैकड़ों बेटियों की शादी में मदद कर चुके हैं और दस लाख से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचा चुके हैं।
उन्होंने गढ़वा में निःशुल्क कपड़ा बैंक, चावल बैंक, सत्तू बैंक और पुस्तक बैंक जैसी अनोखी पहलें शुरू की हैं, जिनसे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। शौकत खान की यह पहल न सिर्फ मानवता की मिसाल है, बल्कि समाज में बेटियों और दिव्यांगों के सम्मान और अधिकारों को मजबूत करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।