केतार में सड़क हादसा : कमांडर की टक्कर से दो लोगों की गई जान

केतार में सड़क हादसा : कमांडर की टक्कर से दो लोगों की गई जान

बंशीधर न्यूज

केतार : मंगलवार सुबह करीब 10 बजे केतार थाना क्षेत्र के पंडा नदी पुल पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मुकुंदपुर पंचायत के मायर गांव निवासी 45 वर्षीय प्रेमसागर सिंह और 19 वर्षीय संजीव सिंह बाईक से केतार से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात कमांडर ने उनकी बाईक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।

हादसे में प्रेमसागर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल संजीव सिंह को केतार उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें भवनाथपुर सामुदायिक अस्पताल भेजा गया, जहां से गढ़वा रेफर किया गया। हालांकि बंशीधर नगर पहुंचने से पहले ही संजीव ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये गढ़वा भेजा। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। हादसे की खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।