पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव ने अनंत के समर्थन में की सभा

कहा भाजपा गरीब गुरबों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है
बंशीधर न्यूज
सगमा : बिहार के पूर्णियां के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार को यहां सगमा के भैया रुद्र प्रताप देव हाईस्कूल परिसर में जेएमएम प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अनंत प्रताप देव को जिताने की अपील करते हुये कहा कि भाजपा गरीब विरोधी पार्टी है। किसान, नवजवान, महिला सहित सभी वर्ग के लोगों को सिर्फ छलने का काम भाजपा करती है। उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन से बेहतर मुख्यमंत्री और कोई नहीं हो सकता।
हेमंत ने जेल जाने के बाद भी अपने परिजनों को मुख्यमंत्री नहीं बनाया, बल्कि चंपई सोरेन को बनाया। लेकिन खरीद फरोख्त में माहिर भाजपा ने चंपई सोरेन को अपने पार्टी में शामिल करा दिया। श्री यादव ने कहा कि हेमंत की सरकार ने सभी जाति धर्म के लोगों के लिये काम करने का काम किया है। भाजपा के लोग सिर्फ हिन्दू मुस्लिम के नाम पर इंसान को बांटने का काम करते हैं। जितना बीजेपी के सांसद मंत्री का वेतन मिलता है उससे अधिक मैं प्रत्येक वर्ष गरीब गुरबों में बांटने का काम करता हूं।
हमारे दरवाजे पर जो भी गरीब निर्धन कोई भी जाति धर्म के लोग आते हैं, उसे मैं खाली हाथ नहीं लौटने देता हूं। उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिये हमारा दरवाजा खुला है। मैं पूर्णिया लोकसभा का सांसद नहीं बल्कि दास बनकर सेवा करते आ रहा हूं। श्री यादव ने कहा कि भाजपा गरीब गुरबों का नहीं बल्कि पूंजी पतियों की सरकार है। 11 साल के भाजपा की सरकार में एक भी उद्योग कारखाना नहीं खोला गया, जिसके कारण आज लोग बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा झारखंड व बिहार के लोग पलायन करते हैं लेकिन इन लोगों की रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भाजपा सरकार कुछ भी पहल नहीं कर रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हेमंत सोरेन ने भवनाथपुर में पावर प्लांट का शिलान्यास किये थे लेकिन भाजपा सरकार ने उस में कार्य नहीं लगने दिया। आगामी 28/29 को भवनाथपुर के पावर प्लांट की मांग सदन में गुजेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड का पहला मुख्यमंत्री भाजपा की सरकार में बाबूलाल मरांडी को बनाया गया था। लेकिन भाजपा के लोगों ने बाबूलाल मरांडी को चोर कहकर अपमानित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों ने सबसे पहले मरांडी के लोगों को अपमानित किया, इसके बाद मुंडा परिवार को अपमानित किया। लेकिन हेमंत की सरकार ने सभी जाति धर्म के लोगों के लिये काम करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि हेमंत की सरकार ने महिलाओं के लिये मंईयां सम्मान योजना लागू कर महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार रुपये देने का काम कर रही है। दिसंबर माह से ढाई हजार रुपये मिलेगा। हेमंत की सरकार बनते ही भवनाथपुर के लोगों को रोजगार दिलाना मेरा पहला कर्तव्य होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से अनंत प्रताप देव को जिताने की अपील की। कार्यक्रम को पूर्व विधायक व प्रत्याशी अनंत प्रताप देव, पूर्व विधायक राज राजेंद्र प्रताप देव, केपी यादव, लक्ष्मण यादव सहित कई लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम में कामता प्रसाद, भरदुल चंद्रवंशी, रमेश चंद्रवंशी, निर्मल पासवान, मुकेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।