विश्रामपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता की गाड़ी में लगाई आग
बंशीधर न्यूज
पलामू: गढ़वा जिले के बरडीहा थाना क्षेत्र के कुंद्रहे मोड़ पर अज्ञात अपराधियों ने विश्रामपुर से निर्दलीय प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद के कार्यकर्ता आनंद विश्वकर्मा की कार में आग लगा दी। आनंद कांडी में जनसंपर्क कर पैतृक गांव बरडीहा से खाना खाकर रविवार रात 11.30 बजे मंझिआंव लौट रहे थे। इसी दौरान यह घटना हुई।
जानकारी के अनुसार, बरडीहा के पास एक व्यक्ति ने हाथ देकर आनंद की गाड़ी को रोका। जैसे ही गाड़ी रुकी पीछे से 2 लोग और आ गए। आनंद विश्वकर्मा को जान से मारने और गाड़ी को आग लगाने की बात कहने लगे। तब आनंद जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भाग निकले। बाद में अज्ञात अपराधियों ने गाड़ी में आग लगा दी।
सूचना मिलने पर तुरंत ब्रह्मदेव प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और आनंद विश्वकर्मा के साथ इस तरह की साज़िश की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी कार्यकर्ता के साथ किसी भी प्रकार का कुछ भी होता है तो हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। चाहे हमें अपनी जान भी क्यों न देनी पड़ जाए।
ब्रह्मदेव ने एसपी को फोन कर आनंद विश्वकर्मा की जान जोखिम को देखते हुए उन्हें सुरक्षा की मांग की और तुरंत अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। ब्रह्मदेव ने कहा कि विरोधियों के इस तरह की मानसिकता से हम रुकने और डरने वाले नहीं हैं। हमारी आवाज को कोई रोक नहीं सकता है। चाहे वह जितना भी प्रयास कर लें, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।