दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत एक घायल

दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत एक घायल

बंशीधर न्यूज

विशुनपुरा : विशुनपुरा श्री बंशीधर नगर मुख्य मार्ग पर पिपरी गांव के समीप दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी एवं एक घायल हो गया। जानाकारी के अनुसार रमना थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी रामसुरज वियार विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारो गांव स्थित अपने बहन के यहां से विशुनपुरा की ओर आ रहा था।

वहीं दूसरे बाइक पर पिपरिकला निवासी रंजीत कुमार चंद्रवंशी उर्फ(छोटू ) विशुनपुरा से अपने घर जा रहा था। पिपरी गांव में दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें रंजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह मौके पर पहुच कर घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। जहाँ डॉक्टर ने रंजीत के स्थिती को गम्भीर देख गढ़वा के लिये रेफर कर दिया। गढ़वा जाने के क्रम मे राश्ते मे ही रंजीत की मौत हो गयी। वही छोटन कुमार का इलाज चल रहा हैं।