सीमा क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक

बंशीधर न्यूज
धुरकी : धुरकी थाना परिसर में शुक्रवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती थानों के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाना रहा। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सनावल थाना प्रभारी एसआई गजपति मिरे, डिंडो ओपी प्रभारी नवल किशोर दुबे, तथा झारखंड के धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सहित दोनों राज्यों के पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहे अवैध बालू खनन, पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि सीमा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व अपराधों को अंजाम देते हैं। ऐसे में दोनों राज्यों की पुलिस के बीच सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान और संयुक्त कार्रवाई जरूरी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि समय-समय पर अंतरराज्यीय समन्वय बैठकें आयोजित की जाएंगी।
इसके अलावा संयुक्त गश्ती दल गठित कर निगरानी बढ़ाने और सीमावर्ती अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्णय लिया गया। धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों की शांति और सुरक्षा बनाये रखना प्राथमिकता है। वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकारियों ने भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बैठक सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।