प्रखंड अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में सुधार के कई निर्णय

प्रखंड अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में सुधार के कई निर्णय

मुख्यमंत्री संचालन समिति मद से शौचालय आदि की मरम्मती पर लगी मुहर

बलराम शर्मा

मेराल: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन समिति एवं मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने की। बैठक में मरीजों के लिए मूलभूत सुविधा, जीवन रक्षक दवाओं और सीएचसी के साथ-साथ पीएचसी के रख रखाव शौचालय आदि की स्थिति पर चर्चा हुई। अद्यतन स्थिति पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से उपकेंद्रों में शौचालय, बेडरूम एवं अन्य सामग्रियों की मरम्मती करने के लिए स्वीकृति दी गई।

प्रखंड प्रमुख ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधा अच्छी तरीके से सुदृढ़ करने की बात कही। बैठक में उप प्रमुख निजामुद्दीन ख़ां, मुखिया रामसागर महतो, चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ दीपक कुमार सिन्हा, डॉ अनिल साह, डॉ मृदुल कुमार, लेखा प्रबंधक दीपेश तिवारी, डॉ शशांक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।