मेराल से 50 श्रद्धालुओं का जत्था गंगासागर एवं अन्य तीर्थ पर निकला

विधायक प्रतिनिधि ने महावीरी झंडा दिखाकर किया रवाना
बलराम शर्मा
मेराल: प्रखंड मुख्यालय के नेनुआ मोड से गुरुवार को 50 श्रद्धालुओं का जत्था सुरक्षित बस से गंगासागर सहित अन्य तीर्थ धामों के लिए रवाना हुए। वीरेंद्र महतो के नेतृत्व में निकले इस जत्थे को विधायक प्रतिनिधि डॉ लाल मोहन ने महावीरी झंडा दिखाकर रवाना किया। रवानगी से पहले वीरेंद्र महतो एवं अन्य तीर्थ यात्रियों द्वारा ग्राम देवता सहित अन्य देवी देवताओं का पूजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ लालमोहन ने सभी को मंगलमय तीर्थ यात्रा के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि ईश्वर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से वीरेंद्र महतो के द्वारा साल में दो बार लोगों को तीर्थ यात्रा का भ्रमण करते रहते हैं। वीरेंद्र महतो ने बताया की इस बार यात्रियों को बैजनाथ धाम, बासुकीनाथ, तारापीठ, कोलकाता के काली मंदिर के दर्शन करते हुए मकर संक्रांति को गंगासागर में स्नान के बाद अन्य मंदिर में दर्शन करवाए जाएंगे।
तीर्थ धामों की यात्रा के दौरान भोजन आदि की सामूहिक व्यवस्था कराई जाएगी। उस मौके पर भाजपा नेता मनोज जायसवाल, रुपु महतो, वीरेंद्र चौधरी, रोहित कुमार, तीर्थयात्रियों में मुंद्रिका प्रसाद, यमुना प्रसाद, रविंद्र पटवा, राजाराम पटवा, प्रिंस कुमार, विश्वनाथ चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, नागेंद्र चौधरी सहित कई लोग थे।