मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला केन्द्र चयन समिति की बैठक संपन्न

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला केन्द्र चयन समिति की बैठक संपन्न

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में झारखण्ड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा 2025 में आयोजित माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा के लिये परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण एवं मूल्यांकन केंन्द्रो का चयन करने सम्बन्धी बैठक की। बैठक में जिले भर के कुल 46 हाईस्कूल एवं 23 प्लस टू विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया। जबकि दो विद्यालयों का चयन मूल्यांकन केंद्र के रूप में किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंन्द्रो की सूची प्रस्तुत किये जाने के उपरांत डीडीसी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आवश्यकता अनुसार विभिन्न आवश्यक सुधार करने के लिये डीईओ को निर्देशित किया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल देव बड़ाईक, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, पलामू सांसद के प्रतिनिधि प्रमोद चौबे, झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ, गढ़वा के अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ, गढ़वा के अध्यक्ष, झारखण्ड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ गढ़वा के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।