डीसी ने की जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक, ठेकेदारों को दी सख्त चेतावनी

डीसी ने की जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक, ठेकेदारों को दी सख्त चेतावनी

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति गढ़वा की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई और आगे की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान डीसी ने जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदारों से कार्य की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी ली।

जिन परियोजनाओं में प्रगति असंतोषजनक पाई गई, उनके शीघ्र निष्पादन के लिये निर्देश देते हुये उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित एजेंसियों एवं ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। डीसी ने जल जीवन मिशन के जमीनी क्रियान्वयन से जुड़ी जलसहिया दीदियों से परिचय प्राप्त किया और उनके अनुभवों, सुझावों व समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने आश्वस्त किया कि मिशन के बेहतर संचालन के लिये जिला प्रशासन हरसंभव सहयोग करेगा।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शौचालय उपयोग की स्थिति तथा अन्य पेयजल संबंधित मुद्दों की समीक्षा करते हुये डीसी श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर घर तक शौचालय और स्वच्छ पेयजल सुविधा की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाय। बैठक में ओडब्लयू प्लस मॉडल विलेज योजना की प्रगति पर चर्चा की गई। डीसी ने निर्देश दिया कि चयनित गांवों को सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस कर आदर्श मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाय।

इस दौरान गढ़वा व विशुनपुरा प्रखंडों में संचालित गोवर्धन योजना की भी समीक्षा हुई, जिसमें उन्होंने जैविक अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इसे महत्वपूर्ण बताते हुये लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीसी श्री यादव ने सभी विभागीय अधिकारियों, अभियंताओं, कर्मियों और एजेंसियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाय।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।