पूर्व बीडीसी व समाजसेवी सहित कई प्रबुद्ध जन झामुमो में शामिल

पूर्व बीडीसी व समाजसेवी सहित कई प्रबुद्ध जन झामुमो में शामिल

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : समाजसेवी एवं पूर्व बीडीसी सहित कई प्रबुद्ध लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गये हैं। गढ़वा विधायक व झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत तिसरटेटुका पंचायत के टेटुका ग्राम निवासी समाजसेवी अशोक शर्मा एवं अन्य लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा।

जबकि क्षेत्र भ्रमण के दौरान चामा पंचायत के पूर्व बीडीसी कुर्बान अंसारी ने झामुमो का पट्टा पहन कर पार्टी की जीत का संकल्प लिया। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहना कर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया।मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने सभी का अभिनंदन करते हुये कहा कि आप सभी के आने से निश्चित रूप से पार्टी को मज़बूती मिली है।

पार्टी में सभी का दिल से स्वागत है। इनके अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। साथ ही पार्टी को और बल मिलेगा। मंत्री ने कहा कि झामुमो ही एकमात्र पार्टी है जहां सभी को उचित मान सम्मान मिलता है। इनके कुशल नेतृत्व में पार्टी के साथ-साथ आम जनों को भी सरकार की योजनाओं का बेहतर तरीके से लाभ प्राप्त होगा। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।