सीनियर ग्रुप में आरके पब्लिक व जवाहर नवोदय की जीत

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : जिला पब्लिक स्कूल समन्यव समिति के तत्वावधान में आयोजित 23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के 15 वें दिन आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव ने सेंट्रल पब्लिक स्कूल को एवं जवाहर नवोदय विद्यालय ने डीएवी भवनाथपुर को 71 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। गोविंद हाईस्कूल के मैदान में खेले गये पहले मैच में सेंट्रल पब्लिक स्कूल नियामत अली के 12 रन के सहयोग से 68 रन ही बना पाई।
आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव की ओर से हनजला कौसर ने तीन और प्रियांशु ने दो विकेट झटके। जबाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल मझिआंव ने प्रियांशु के 33 रनों की बदौलत दो विकेट खोकर विजयी लक्ष्य को पा लिया। दूसरे मैच में जवाहर नवोदय ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 143 रन बनाये। जबाबी पारी खेलने उतरी डीएवी भवनाथपुर की टीम 73 रनों पर सिमट गई।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जवाहर नवोदय विद्यालय के आरिफ अंसारी और आरके पब्लिक के प्रियांशु को प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने प्रदान किया। मौके पर श्री सिंह ने कहा कि यह मंच खिलाड़ी के प्रतिभा को निखारने के लिये लगातार एक महीना से अधिक समय देकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, ऐसा आयोजन प्रत्येक साल आयोजित करना बहुत बड़ी बात है।
मौके पर सचिव आनंद सिन्हा, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, अभिषेक कुमार द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी, अयोध्या ठाकुर, आकाश कुमार, मनोज तिवारी, अभिषेक तिवारी, शहजाद खान आदि लोग उपस्थित थे।