बाबूलाल से मिले डॉ अनिल साह, गढ़वा विधानसभा के चुनावी समीकरण पर हुई बात

बाबूलाल से मिले डॉ अनिल साह, गढ़वा विधानसभा के चुनावी समीकरण पर हुई बात

बंशीधर न्यूज

मेराल : परिवर्तन यात्रा को लेकर गढ़वा पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी से सुप्रसिद्ध चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ अनिल कुमार साह ने रविवार को गढ़वा सर्किट हाउस में औपचारिक मुलाकात की. इस बीच चर्चा है कि भाजपा विधानसभा चुनाव में गढ़वा सीट से ओबीसी चेहरा उतारना चाहती है, जिसकी मांग बरसों से चली आ रही है।

बता दें कि डॉ अनिल कुमार साह गढ़वा विधानसभा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं उस समय गढ़वा विधानसभा राजद का गढ़ माना जाता था, यहां से गिरिनाथ सिंह राजद के सिंबल पर लगातार विधायक बन रहे थे उन्हें डॉ अनिल साह ने कड़ी टक्कर दी थी।