पनघटवा डैम को पिकनिक स्पॉट का दर्जा मिलने के बाद भी नहीं हुआ विकसित

पनघटवा डैम को पिकनिक स्पॉट का दर्जा मिलने के बाद भी नहीं हुआ विकसित

बंशीधर न्यूज

डंडई : प्रकृति ने झारखंड राज्य के साथ-साथ गढ़वा जिला को अपार सुंदरता से नवाजा है। वहीं जहां एक तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और बड़े-बड़े पेड़ों से आच्छादित जंगल हैं, कल-कल करते झरने हैं तो दूसरी तरफ बड़े-बड़े डैम हैं। लेकिन अफसोस की बात यह है कि सरकार ने राज्य में पर्यटन के दृष्टिकोण से कई जगहों पर ध्यान दिया है। वहीं अभी भी कई पर्यटक स्थल अनजान बना हुआ हैं।

गढ़वा जिला के पश्चिम दिशा में डंडई व धुरकी प्रखंड के सीमा पर अवस्थित पनघटवा डैम अब तक विकसित नहीं हो पाया है। उक्त डैम को पर्यटन स्थल का दर्जा मिले तो कई वर्ष गुजर गये। लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा उक्त डैम को विकसित नहीं किया जा सका है। प्रकृति के गोद में बसा पनघटवा डैम जिले के प्रमुख डैमों में से एक है और इसकी खूबसूरती और सौंदर्य को बढ़ाने के लिये स्थानीय लोगों और पर्यटकों के द्वारा पिछले कई वर्षो से इसे विकसित करने की मांग किया जा रहा है।

नव वर्ष के आगमन पर पिकनिक के लिये डैम पहुंचे पर्यटकों ने बताया कि इस डैम को विकसित कर नौका विहार के लिये मोटर बोट, स्पीड बोट, क्वॉड बोट, पैंडल बोट जैसी सुविधायें के साथ नौका विहार के दौरान सुरक्षा के लिये लाईफ जैकेट की व्यवस्था हो जाय तो पर्यटकों की सुविधा के साथ डैम की सुंदरता में और चार चांद लग जाता। वही स्थानीय लोगों का रोजगार का अवसर भी मिल सकता था। ग्रामीण जितेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि पनघटवा डैम जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है और यहां पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने का अवसर मिलता है।

इस डैम के विकसित हो जाने से यहां के लोगों को रोजगार का अवसर भी मिल सकता था। वही रामाशीष प्रसाद ने कहा कि पनघटवा डैम को पर्यटक स्थल का दर्जा तो मिला लेकिन अब तक डैम को विकसित नहीं किया जा सका। अगर पर्यटन विभाग के द्वारा उक्त डैम को विकसित कर दिया जाता तो पर्यटकों के लिये काफी सुविधा होती। ग्रामीण शिव प्रसाद यादव ने कहा कि डंडई व धुरकी प्रखंड के सीमा अवस्थित यह डैम काफी लंबा व चौड़ा में फैला हुआ है।जिसके दोनों तरफ छोटी-छोटी पहाड़ियां सैलानियों को आकर्षित करती हैं।

डैम में दूर-दूर तक पानी ही पानी नजर आता है। इस मनोरम दृश्य को देखने के लिये पर्यटकों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा राजनेताओं का आना-जाना लगा रहता है। वहीं पप्पू यादव ने कहा कि डैम को विकसित कर नौका विहार के लिये वोट की सुविधा मिल जाय तो डैम के खूबसूरती और बढ़ जाती। ऐसी साहसिक गतिविधियों से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर मिलेंगे।