श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल अस्पताल की वरिष्ठ एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, शोक

श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल अस्पताल की वरिष्ठ एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, शोक

बंशीधर न्यूज

श्री बंशीधर नगर : अनुमंडल अस्पताल की वरिष्ठ एएनएम सुषमा गुप्ता का गुरुवार की रात इलाज के दौरान लखनऊ पीएमसीएच हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे 58 वर्ष की थी। साथ ही वे अनुमंडल अस्पताल में लंबे समय से सेवा दे रही थीं। जानकारी के अनुसार अस्पताल की वरिष्ठ एएनएम सुषमा गुप्ता 15 सितंबर को जितिया पर्व पर उपवास के अगले ही दिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़ी थी।

अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया गया था। परिजनों के द्वारा उन्हें लखनऊ पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जांच के क्रम में ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई, जिसके बाद ऑपरेशन भी किया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और गंभीर हो गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया।

उनके निधन की खबर मिलते ही उनके चाहने वाले लोगों एवं अस्पताल कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को अनुमंडल अस्पताल में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को कष्ट सहने की क्षमता प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गई।

 उस मौके पर चिकित्सकों एवं कर्मियों ने कहा कि सुषमा गुप्ता ने अपने 30 वर्षों की सेवा से न केवल अस्पताल बल्कि समाज के हर तबके के लोगों के साथ अपनी कार्यकुशलता के कारण मधुर संबंध स्थापित की थी। चिकित्सकों ने कहा कि उनका योगदान और व्यवहार हमेशा याद किया जायेगा।

शोक सभा में अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ गोखुल प्रसाद, प्रधान सहायक राजेश सिन्हा, सूरज, एकाउंटेंट राजीव कुमार, डाटा मैनेजर अनुरंजन पांडेय, एमपीडब्ल्यू असफाक अंसारी, शैलेश ठाकुर सहित कई कर्मी मौजूद थे।

उधर रमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी सुषमा गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जहां स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी।