सरकारी राशि के दुरुपयोग पर मुखिया चंदा देवी की वित्तीय शक्तियां जब्त

बंशीधर न्यूज
गढ़वा : डीसी शेखर जमुआर ने कांडी प्रखंड अंतर्गत बलियारी पंचायत की मुखिया चंदा देवी को निलंबित करने की अनुशंसा पंचायती राज विभाग से की है। उन पर 15 वें वित्त आयोग के तहत विभिन्न योजनाओं में वित्तीय अनियमितता एवं सरकारी राशि के दुरुपयोग के गंभीर आरोप हैं। साथ ही उनकी वित्तीय शक्तियों को भी जब्त कर लिया गया है। डीसी ने बताया कि एसडीओ गढ़वा के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने खुलासा किया कि तीन वर्ष पुराने नाली की मरम्मत में अनियमितता बरती गई।
40 डस्टबीन की राशि निकाली गई, जबकि स्थल पर केवल 25 डस्टबीन ही पाये गये। इससे करीब 1.5 लाख रुपये की फर्जी निकासी सामने आई। साथ ही 25 सिमेंटेड कुर्सियों के नाम पर बिल बनाया गया, जबकि सिर्फ 15 कुर्सियां खरीदी गईं। इससे 2 लाख रुपये की फर्जी निकासी की गई। 20 चापानल की मरम्मत के लिए 2 लाख रुपये निकाले गये, लेकिन कोई मरम्मत नहीं हुई। साथ ही जलमीनार मरम्मत के नाम पर भी 2 लाख रुपये निकासी की गई।
जबकि एक भी जलमीनार की मरम्मत नहीं कराई गई। जांच के उपरांत मुखिया चंदा देवी और पंचायत सचिव राजेंद्र राम से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन दोनों का जवाब असंतोषजनक पाया गया। डीसी ने मुखिया की वित्तीय शक्तियों को जब्त करते हुये, पंचायत सचिव राजेंद्र राम के विरुद्ध आरोप-पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है।
डीसी श्री जमुआर ने स्पष्ट कहा कि सरकारी योजनाओं की राशि का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जांच में दोषी पाये जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को सचेत किया कि वे जनहित की योजनाओं में पारदर्शिता बनाये रखें।