डीसी ने बैंकों को दिये निर्देश, किसानों और लाभुकों को मिले त्वरित लाभ

डीसी ने बैंकों को दिये निर्देश, किसानों और लाभुकों को मिले त्वरित लाभ

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीसी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की चतुर्थ त्रैमासिक (2024-25) समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी बैंकों के प्रदर्शन, ऋण वितरण, केंद्र एवं राज्य प्रायोजित योजनाओं की प्रगति पर व्यापक चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आठ लाभुकों को दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

डीसी ने केसीसी, पीएमईजीपी, मुद्रा ऋण, महिला लखपति किसान योजना, एमएसएमई, आरसेटी, वित्तीय समावेशन जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। डीसी श्री यादव ने कहा कि किसानों के केसीसी लोन में पैन कार्ड की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिये और प्रक्रिया को सरल बनाना होगा। बैंकों को निर्देश दिया गया कि लंबित पीएम किसान आवेदनों को प्राथमिकता पर स्वीकृत कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जाय।

बैठक में डीसी ने कमजोर प्रदर्शन करने वाले बैंकों को चेतावनी देते हुये कार्य प्रणाली में सुधार करने और लक्ष्य प्राप्ति पर फोकस करने की बात कही। साथ ही पीएम रोजगार सृजन योजना की समीक्षा करते हुये लाभुकों को जल्द आच्छादित करने के निर्देश भी दिया।

मौके पर डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, सांसद प्रतिनिधि, डीडीएम नाबार्ड, जिला अग्रणी प्रबंधक, आरसेटी प्रभारी, जिला उद्योग केंद्र पदाधिकारी समेत सभी बैंक प्रतिनिधि मौजूद थे।