विस्थापित संघर्ष समिति के तत्वाधान में मजदूरों की बैठक संपन्न

बंशीधर न्यूज
भवनाथपुर : विस्थापित संघर्ष समिति के तत्वावधान में मजदूरों ने रेलवे साईडिंग के पास एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता समिति के मुख्य संरक्षक सुशील कुमार चौबे ने की। इस बैठक में मजदूरों की विभिन्न समस्याओं पर गहन चर्चा की गई और कुछ अहम मुद्दों को प्राथमिकता दी गई।
बैठक में रिटरेंचमेंट बेनिफिट, मजदूरों के बकाया राशि का भुगतान, क्रेशर प्लांट की कटिंग पर रोक लगाने, तुलसीदामर डोलोमाईट खदान को पुनः चालू कर मजदूरों को रोजगार देने और विस्थापितों की भूमि को वापस दिलाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। विस्थापित संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक सुशील कुमार चौबे ने बैठक में स्पष्ट किया कि उनका धरना 15 दिनों के लिये स्थगित किया गया था, लेकिन यह समाप्त नहीं हुआ है।
उनका कहना था कि जब तक सेल प्रबंधन उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सुशील चौबे ने यह भी कहा कि अब हम सेल प्रबंधन से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। क्योंकि हमारी मांगों को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत जल्द सेल प्रबंधन की घेराबंदी की जायेगी और यदि हमारी मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा।
मजदूरों ने इस बैठक में एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा की शपथ ली और भविष्य में अपनी आवाज को और मजबूती से उठाने का संकल्प लिया। बैठक में विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र साह, सिंदुरिया पंचायत के मुखिया नंदलाल पाठक, दीपक जायसवाल, जितेंद्र पाठक, शंभू राम, बबन पासवान, लखन वियार, मेघनाथ पासवान, शनिचर अगरिया, मनोज प्रजापति, धर्मेंद्र गुप्ता, रामपति देवी, बुधनी देवी, चिंता देवी, फुलवा देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।