देव स्पोर्ट्स का उद्घाटन, खिलाड़ियों में उत्साह

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा : अलखनाथ
बंशीधर न्यूज
गढ़वा : शहर में शुक्रवार को देव स्पोर्ट्स नामक खेल सामग्री की दुकान का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अलखनाथ पांडेय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेन्द्र पाठक, अशोक विश्वकर्मा, मनोज कुमार, रजत देव, धर्मेंद्र देव एवं गौतम देव मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया।
मौके पर मुख्य अतिथि अलखनाथ पांडेय ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है। गढ़वा जैसे जिले में खेल से जुड़ी सामग्री की गुणवत्ता पूर्ण दुकान का खुलना युवाओं और खिलाड़ियों के लिये लाभकारी साबित होगा। उन्होंने युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथियों ने भी दुकान के उद्घाटन पर खुशी जताते हुये इसे गढ़वा के खिलाड़ियों के लिये एक सकारात्मक पहल बताया। 'देव स्पोर्ट्स' में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलों से संबंधित सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जायेगी। मौके पर काफी संख्या में खेलप्रेमी, युवा और गणमान्य लोग उपस्थित थे।