डीसी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, त्वरित समाधान का दिया निर्देश

डीसी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, त्वरित समाधान का दिया निर्देश

बंशीधर न्यूज

गढ़वा : डीसी दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। डीसी ने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। जनता दरबार में रमना प्रखंड के अर्जुन कुमार यादव ने एनएच-75 के लिये अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत की।

जिस पर डीसी ने भू-अर्जन पदाधिकारी को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं भवनाथपुर की सरिता देवी ने योजना का लाभ न मिलने की बात कही। डीसी ने संबंधित अधिकारी को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। मझिआंव की सविता कुमारी ने चयन के बावजूद योगदान न होने की शिकायत की। जिस पर डीसी ने शीघ्र योगदान सुनिश्चित करने को कहा। रंका प्रखंड के संतोष राम ने सरना स्थल निर्माण में बाल श्रम और घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत की।

जिस पर डीसी ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। जनता दरबार में राशन, पेंशन, भूमि विवाद, आवास, रोजगार, बकाया मजदूरी भुगतान जैसी समस्याएं भी उठाई गई। डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं का शीघ्र समाधान करें। इस दौरान डीसी श्री यादव ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।