हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की माैत, सड़क जाम

बंशीधर न्यूज
पलामू: पलामू जिले के नौड़ीहा-छतरपुर मुख्य पथ पर शुक्रवार को एक हाइवा ने एक बाइक को चपेट में ले लिया, जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन एवं स्थानीय लोग उग्र हो गए हैं एवं मुआवजा की मांग को लेकर मुख्य पथ को जाम कर दिया है। मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के बरदाग के भैरो राम का पुत्र गोलू कुमार (22) के रूप में हुई है।
मृतक अपने भाई के ससुराल नवविवाहित भाभी को छोड़ने के लिए छतरपुर थाना के तेलियाडीह आया हुआ था। बताया जाता है कि गोलू बाइक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर फोन से अपने परिजन से बात कर रहा है। इसी क्रम में हाइवा ने उसे बाइक सहित चपेट में ले लिया। हाइवा चालक नींद में धुत बताया गया है। परिजन ने बताया कि गोलू भाभी के मायके छोड़ने आया था। उसके भाई की शादी दिवंगत नंदू राम की पुत्री से 30 मई को हुई थी।
राजद प्रखंड अध्यक्ष सह विशुनपुर पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार भारती, बसपा प्रखंड अध्यक्ष अनुज कुमार, पूर्व मुखिया कमलेश राम सहित कई ग्रामीण मृतक के परिजन को दस लाख रुपये मुआवजा एवं नौकरी की मांग पर अड़े हुए हैं। अंचल पदाधिकारी रामनारायण खलको और अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारिका राम के द्वारा समझा बुझाकर जाम हटाने प्रयास किया जा रहा है।
समाचार लिखें जाने तक जाम नहीं हटाया गया था। मौके पर छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नौड़ीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, अवर पुलिस निरीक्षक रामदयाल महतो, सहायक, अवर पुलिस निरीक्षक आशीष कुमार, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद राय-नागेंद्र प्रसाद सहित अन्य आरक्षी मौजूद थे।